जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला यात्रियों के गले की चेन तोडने वाली बावरिया गैंग की शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित महिला से गले की सोने की चेन व लॉकेट भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला यात्री के गले की चेन तोड़ने वाली बावरिया गैंग की शातिर महिला मधु बावरिया निवासी सेवर जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से गले की सोने की चैन व लॉकेट भी बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग अक्सर भीड भाड वाले स्थानों पर महिलाओं के गले से उनकी सोने की चेन, मंगलसूत्र आदि को खोल लेती हैं या तोड लेती हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।