
जयपुर। राजधानी जयपुर में ई-रिक्शा संचालन से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक एवं राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष रफीक खान के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच से मिला।
एसोसिएशन के जयपुर अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि हजारों की संख्या में ई-रिक्शा चालक शहीद स्मारक एवं पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से एकत्रित हुए और अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर को ई-रिक्शा संचालन में आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि ई-रिक्शा संचालन से जुड़ी समस्याओं का समाधान 22 जनवरी 2026 तक कर दिया जाएगा।



















