July 19, 2025, 5:34 pm
spot_imgspot_img

शासन सचिवालय में अधिकारियों से मिला सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल

जयपुर। सरपंच संघ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में शुक्रवार को शासन सचिवालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर आ रही समस्याओं के समाधान की मांग रखी।

सरपंच संघ राजस्थान मुख्य प्रवक्ता रफ़ीक़ पठान ने बताया कि नरेगा सामग्री मद में 2 वर्ष से बकाया चल रही लगभग 5 हजार करोड रुपए, राज्य वित्त आयोग के 2 साल का 4 हजार पांच सौ करोड रुपए,केंद्रीय वित्त आयोग का टाइड अनटाइड में चालू वित्त वर्ष के लगभग 15 सो करोड रुपए बकाया चल रहे हैं।

इस पर नरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी व उपायुक्त जुगल किशोर मीणा ने बताया कि केंद्र से आए हुए सामग्री मद में 12 सो करोड रुपए में से मेंट व कारीगर का 300 करोड रुपए पंचायत समितियां में डाल दिया गया है। वहां से इनका भुगतान शुरू हो चुका है।

इसके अलावा सामग्री मद की 900 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा से प्राप्त हो चुकी है और यह राशि सोमवार से पंचायत समितियां में स्थानांतरित कर दी जाएगी वहां से इनका भुगतान शुरू हो जाएगा। पंचायत राज सचिव जोगाराम व उप शासन सचिव वित्त पवन जेमन ने बताया कि राज्य वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 2024- 25 में बकाया राशि की पहली किस्त में से 500 करोड़ रुपए की राशि इसी महीने स्थानांतरित कर दी जाएगी।

वहीं केंद्र से अब तक जो राशि आई थी।उसकी यूसी भेज दी गई है और बकाया राशि के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख दिया गया है।इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को निम्न समस्याओं से भी अवगत कराया,महात्मा गांधी नरेगा योजना में वर्तमान में कच्चे व पक्के निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे हैं।

इन्हें स्वीकृत करने की अनुमति प्रदान की जाए।राजनीतिक द्वेषता वश छोटे-मोटे आरोप प्रत्यारोप लगाकर सरपंच एवं प्रशंसकों के खिलाफ निलंबन एवं खाते सीज किए जाने जैसी अनावश्यक कार्यवाही बिना उनका पक्ष सुने की जा रही है ऐसे में मांग की गई है कि बिना सरपंचों का पक्ष जाने इन कार्रवाइयों पर तुरंत रोक लगाई जाए।

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गड़वाल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद मीना, रोशन अली छीपा मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी संरक्षक भागीरथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी सरवन बिजानिया शौकत खान नागौर महेंद्र सिंह देव नगर प्रदेश सचिव रामनिवास मीना , रामस्वरूप मीणा राजोर महेंद्र मीणा पहाड़ी, बनवारी लाल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष लुणी सरवन लाल गोदारा जोधपुर, चेतराम भामू ब्लॉक अध्यक्ष सद्दीक खा कालूराम भाटी राहुल कुमार बीकानेर सहित कई सरपंच व पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles