जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार ज्येष्ठ मास पूर्णिमा के उपलक्ष में परकोटा गणेश मंदिर सजी फल व फूल बंगला झांकी सजाई गई । इस कड़ी में सर्वप्रथम गणेश जी महाराज को महंत अमित शर्मा के सानिध्य में केवड़ा जल गुलाब जल केसर जल फलों के रस से अभिषेक कराया गया।
इसके तत्पश्चात गणेश जी महाराज के चोला चढ़कर नवीन पोशाक धारण कराई गई एवं गणेश जी महाराज के ऋतु फलों से प्रथम पूज्य को भोग लगाया। पूरे मंदिर को मोगरे के फूलों से सजाया । फल व ठंडी तासीर वाले पेय पदार्थ छाछ राबड़ी बिल रस आम रबड़ी मतीरा खरबूजा का भगवान को अर्पित किए। महाआरती के पश्चात भक्तों को फल फ्रूट का प्रसाद वितरित किया गया ।