एक दर्जन युवकों ने चलती बस पर किया पथराव

0
428

जयपुर। विधायकपुरी थाना इलाके में एक प्राइवेट बस पर एक दर्जन युवकों ने पथराव किया। इससे बस का शीशा टूट गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फ्री टिकट नहीं देने के कारण बस पर हमला किया। खास बात यह है कि 20 दिन पहले ऑफिस में हमलावर धमकी देकर गए थे। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जांच अधिकारी एएसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुभाष चौक निवासी विनीत गोयल (45) ने मामला दर्ज करवाया कि वह गोयल ट्रेवल्स के ऑनर है और मोतीलाल अटल रोड पर उनका गोयल ट्रेवल्स के नाम से ऑफिस है। करीब 20 दिन पहले वह पोलो विक्ट्री स्थित ऑफिस पर बैठे थे। इस दौरान ऑफिस में दो लड़कों ने आकर धमकाया कि वह राजपूत हॉस्टल से है और चित्तौड़ की दो टिकट फ्री देने के लिए धमकी दी। टिकट फ्री देने से मना करने पर देख लेने और बस में तोड़फोड़ करने की धमकी देकर चले गए। 15 अप्रैल को रात करीब 7.30 बजे मोतीलाल अटल रोड स्थित ऑफिस से उनकी बस रवाना हुई।

गणपति प्लाजा के पास पहुंचते ही करीब 10-12 लड़कों ने चलती बस पर हमला कर दिया। पत्थर फेंक कर बस का सामने और साइड के दो शीशे तोड़ दिए। बस पर पथराव होने पर अंदर बैठी सवारियों में दहशत फैल गई। ड्राइवर-कंडक्टर ने भी बस में छुपकर अपनी जान बचाई। बस के शीशे तोड़कर हमलावर गलियों में होकर भाग निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here