नशेड़ी ने की महंत-पुजारी से मारपीट

0
138
A drug addict beat up the priest and the Mahant
A drug addict beat up the priest and the Mahant

जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में एक नशेड़ी ने मंदिर में घुसने से मना करने पर महंत-पुजारी से मारपीट की। मारपीट के दौरान महंत और पुजारी दोनों के सिर में चोट आई। महंत ने मारपीट कर रहे नशेड़ी को नहीं छोड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित नशेडी को गिरफ्तार किया गया।

एएसआई गोदराज मीना ने बताया कि छोटी चौपड़ पर सीतारामजी का मंदिर है। शनिवार तड़के चार बजे महंत नन्दकिशोर शर्मा और पुजारी मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे थे। मंदिर बंद होने के दौरान गेट खोलकर एक युवक अंदर घुस आया। गांजे के नशे में होने का पता चलने पर महंत-पुजारी ने मंदिर से बाहर जाने की कहा। मंदिर से बाहर निकालने के दौरान नशेड़ी ने महंत और पुजारी पर हमला कर दिया।

जमीन पर महंत-पुजारी के गिरने पर डंडा छिनकर नशेड़ी मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान महंत और पुजारी दोनों के सिर में चोट आई। महंत ने मारपीट कर रहे नशेड़ी को नहीं छोड़ा। मंदिर में नशेड़ी के मारपीट करने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर में मारपीट कर रहे नशेड़ी को गिरफ्तार किया। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की करतूत कैद हो गई।

पुलिस ने मंदिर महंत की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाला आरोपित लखन सिंह यादव बिहार का रहने वाला है। वह बजाज नगर में रहता है और नशे का आदतन है। मारपीट में मंदिर महंत व पुजारी के साथ ही नशेड़ी के भी सिर में चोट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here