जयपुर में चालीस लाख के मादक पदार्थ सहित तस्कर गिरफ्तार

0
50
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.

जयपुर। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी उत्तर) और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ सहित तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के आरोपित तस्कर के पास से विदेशी एमडीएमए-चरस-गांजा सहित खरीद-फरोख्त से जुड़ी हजारों की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपित तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) उत्तर करण शर्मा ने बताया कि शहर में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डीएसटी टीम उत्तर को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित एक युवक चांदमारी फायरिंग बट के पास चिड़ी चुग्गा हनुमान की ओर जाने वाले रास्ते पर रोड लाइट के नीचे मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है।

सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (द्वितीय) जयपुर उत्तर बजरंग सिंह (आरपीएस) तथा सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर सुरेंद्र सिंह के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी दिलीप कुमार सोनी और शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और संदिग्ध युवक कृष्ण कुमार शर्मा (27) निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.83 ग्राम विदेशी एमडीएमए,135.91 ग्राम चरस,168.20 ग्राम विदेशी गांजा,दो मोबाइल फोन,तथा नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी 26,730 रुपए की नकदी बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार जब्त मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थों की तस्करी, सप्लाई चैन और इसमें शामिल अन्य लोगों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान नशे के कारोबार से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here