जयपुर। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत थाना रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत थाना रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले आरोपित धनराज मालपानी (40) निवासी सांभर लेक जयपुर ग्रामीण हाल रामगंज को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी से गांजा खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।



















