जयपुर। शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिला विशेष टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व और मालपुरा गेट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम 5 मिलीग्राम अवैध स्मैक और 4 हजार 350 रुपए नकद बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत डीएसटी पूर्व और मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर नरेंद्र सांसी (30) निवासी मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाहर से स्मैक लाकर जयपुर में छोटी-छोटी पुड़ियों में भरकर 250 से 300 रुपए में बेचता था। इस अवैध धंधे को वह पिछले करीब दो माह से कर रहा था। स्मैक खत्म होने पर वह दोबारा माल लेकर आ जाता था। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। जिससे नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।




















