
जयपुर। आमेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर उत्तर ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 106 ग्राम 05 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित झालावाड़ से जयपुर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया है। फिलहाल आरोपित तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आमेर थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दानमल तंवर (25) निवासी अकलेरा जिला झालावाड़ को बिलाल मजिस्द फतेपुरी फार्म हाउस ठाठर आमेर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को तलाशी में उसके पास 106 ग्राम 05 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और इलेक्टानिक कांटा मिला है, वहीं जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित यह स्मैक बनवारी तंवर निवासी अकलेरा जिला झालावाड़ से लेकर जयपुर में सप्लाई करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।


















