July 8, 2025, 3:30 am
spot_imgspot_img

सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा देने वाला डमी परीक्षार्थी गिरफ्तार

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रैणी प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2022 के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा देने वाले डमी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी वीके सिंह ने बताया कि ते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रैणी प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2022 के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 24 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी। इस सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण निरस्त कर दी गई थी एवं इस विषय की परीक्षा 29 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी।

इस सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा में मूल अभ्यर्थी दिनेश कुमार निवासी सांचौर जिला जालौर का परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालीचा, तहसील गिर्वा जिला उदयपुर था। दिनांक 29 जनवरी 2023 को सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा अभ्यर्थी दिनेश कुमार के स्थान पर आरोपित हरदानाराम बिश्नोई निवासी सांचौर जिला जालौर ने डमी परीक्षार्थी के रूप में दी थी। आरोपित हरदानाराम शारीरिक शिक्षा अध्यापक (पी.टी.आई.) के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोखावा, गुढ़ामालानी, जिला बाड़मेर में पदस्थापित था।

उक्त पद पर धोखाधड़ी से चयनित होने के आरोप में आरोपित को एसओजी जयपुर में 7 सितंबर 2024 को गिरप्तार किया गया था एवं जो वर्तमान में केन्द्रीय कारागृह जयपुर में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध था। आरोपित हरदानाराम बिश्नोई को मूल परीक्षार्थी दिनेश कुमार विश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी के रुप में परीक्षा देने का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर केन्द्रीय कारागृह जयपूर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरपतार किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles