माली-सैनी समाज के परिवार पर घर में घुसकर किए हमले के विरोध में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा ने थाने पर दिया धरना

0
466

जयपुर। कोटपुतली बहरोड जिले के प्रागपुरा थाना इलाके में स्थित पावटा बड़नगर में माली सैनी समाज के परिवार पर स्थानीय विधायक कुलदीप धनकड़ के परिवार के हेमंत धनखड़ सहित 30-35 लोगों ने बंदूक की नोक पर उनके खेत पर जाकर लाठी, डंडे, सरिया,होकियों से हमला किया जिससे वहां मौजूद 7 -8 लोगों के गंभीर चोटें आई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा महिलाओं के साथ बदसलूकी कर उन्हें बोलेरो कार, केंपर में भरकर 10 किलोमीटर दूर सुनसान जगह में छोड़ा था।

इस घटना को लेकर उसी दिन प्रागपुरा थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवा दी गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन स्थानीय विधायक कुलदीप धनकड़ एवं सरकार के दबाव में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री भवानी शंकर माली,महासभा के कोटपुतली जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, पावटा तहसील अध्यक्ष राम सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रागपुरा थाने का आरोपियों को गिरफ्तार करने, परिवार को पुलिस की सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर धरना दिया।

प्रागपुरा थाने पर दिए गए सांकेतिक धरने में पूर्व विधायक इंद्रराज सिंह गुर्जर, सरपंच मेहर सिंह , मनोज शर्मा, रवि शर्मा, मनीष सैनी,अन्य सरपंच गण तथा स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दोपहर 2 से 7 तक धरना दिया।

प्रागपुरा थाने पर कोटपुटली डीवाईएसपी शिप्रा राजावत एवम् एसडीएम से वार्ता कर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा की मांग पर आश्वासन दिया कि 2 दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, परिवार को सुरक्षा मुहैया उपलब्ध करा दी जाएगी, थाने के दोषी उप निरीक्षक व कांस्टेबल को हटा दिया जाएगा तथा उनके खेत पर उन्हें खेत जोत पर किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।

पुलिस वार्ता में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के महामंत्री संगठन भवानी शंकर जी माली पूर्व विधायक इंद्रराज सिंह जी गुर्जर सरपंच मेहर सिंह जी, महासभा के जिलाअध्यक्ष बबलू बबेरवाल, पीड़ित परिवार के सदस्य सहित सभी प्रतिनिधियों ने आश्वासन के पश्चात धरना स्थगित कर दिया।

फिर भी अगर पुलिस स्थानीय विधायक कुलदीप धनकड़ के दबाव में रहकर पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं करती है तो एसपी कार्यालय का घेराव कर धरना दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here