जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों के बीच आपसी विवाद भड़क गया। जिसमें दोनों गुटों के बीच धक्का-मुक्की हुई और बीच-बचाव करने पर दो जेल प्रहरियों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस संबंध में थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
लालकोठी थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जेल में बंदियों को बाहर निकालकर गिनती की जा रही थी। इसी दौरान हाथ लगाने को लेकर विचाराधीन और सजायाफ्ता बंदियों में विवाद बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गया। घटना के समय दो जेल प्रहरी बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन उन्हें भी चोटें आई। थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
जहां विचाराधीन बंदी संतोष उर्फ बच्चा नागल ने दंडित बंदी हरिशंकर और विष्णु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। संतोष ने आरोप लगाया कि पिछले करीब पन्द्रह दिन से ये बंदी जेल प्रहरियों की मदद के बहाने उसके साथ गलत व्यवहार कर रहे थे। सुबह गिनती के दौरान दंडित बंदी हरिशंकर ने उसे गेट से बाहर निकालकर धक्का दिया, जिससे झगड़ा शुरू हुआ।
वहीं सजायाफ्ता बंदी हरिशंकर, रोहित और परमानंद की ओर से विचाराधीन बंदियों संतोष, महमूद, राजेश और राकेश के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। शिकायत में बताया गया कि विचाराधीन बंदियों ने धक्का-मुक्की कर मारपीट की। जेल प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है




















