जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके में पतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनो पक्षों ने लाठी -डंडो से एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी बीच झगड़े में परिवार के अन्य लोग भी कूद पड़े और उन्होने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस विवाद में दो लोग घायल हो गए। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए कांवटिया अस्पताल भिजवाया गया। पथराव की सूचना मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने को देख कर दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए।
थानाधिकारी दीपक त्यागी ने बताया कि इलाके में स्थित जेडीए क्वार्टर में शाम करीब 5 बजे पतंग पकड़ने की बात को लेकिर कुछ लड़के वहां पहुंचे।इसी दौरान बातचीत करते हुए जेडीए क्वार्टर में रहने वालों से उनकी कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में पतंगबाजी को लेकर दोनों गुट एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे से मारपीट के लिए लाठी-डंडे चलाना शुरू कर दिया।
झगड़ा बढ़ने पर दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। झगड़े की सूचना पर भट्टा बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के झगड़ा करने वाले लोग वहां से भाग निकले। मारपीट में जेडीए क्वार्टर में रहने वाले दो लोगों को चोटे आई। जिन्हे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए कांवटिया अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस घायल हुए दोनों युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















