श्री अमरापुर स्थान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

0
75
A free health check-up camp was organized at Shri Amrapur place.
A free health check-up camp was organized at Shri Amrapur place.

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में श्री अमरापुर सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया। शिविर के अंतर्गत डॉक्टरों की निःशुल्क परामर्श के साथ – साथ हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ हेल्थ परामर्शदाता आदि की सेवाओं के साथ साथ निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। जिसमें सैकड़ो भक्त लाभान्वित हुए।

संतो ने बताया कि विशेषज्ञ डॉ के परामर्श से जटिल एवं गंभीर बीमारियों का समाधान एक ही स्थान पर सुगम प्रकार से मिल सके ,इसलिए इस प्रकार के सेवा शिवरों का आयोजन समय- समय पर किया जाता है। शिविर में डॉक्टर सुभाष राजपूत, डॉ. आशा लता,डॉ. संजय, डॉ. राजेश जोगी, एवं समाजसेवी तरुण मेठवानी, संजीत सिंह, रुक्मणि अमरवानी साहित स्वनेत्र आई टीम एवं अन्य विशेषज्ञों ने सेवाएं दी।

संतो ने सभी को सेवा के क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार कार्य करने का आशीर्वाद दिया गया । सेवा में सदैव अग्रणीय श्री अमरापुर दरबार पर धार्मिक, आर्थिक सेवाओं के साथ, समय – समय पर अनेक सामाजिक कार्य रक्त दान शिविर, मेडिकल कैम्प शिविर, फिजियोथैरेफी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, आदि कैम्प शिविर लगाए जाते है। जिसमें सैकड़ो भक्त लाभान्वित होते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here