टेलीग्राम पर बने दोस्त ने मिलने के बहाने एक युवक से लूटा

0
27

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में अपहरण कर एक युवक से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टेलीग्राम पर बने दोस्त ने उसे मिलने के बहाने बुलाया था। इसके बाद मारपीट कर सामान छीन बदमाशों ने पचास हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लूट फरार हो गए। इस संबंध में थाने में पीड़ित युवक ने आरोपित टेलीग्राम दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले मुकेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ दिनों पहले टेलीग्राम पर उसकी बातचीत एक अनजान लड़के से हुई थी। बातचीत करने पर अच्छे दोस्त बन गए। टेलीग्राम दोस्त ने मिलने के बहाने मुकेश को रामगढ़ मोड़ बुलाया। मिलने पहुंचने पर अपने साथियों के साथ मिलकर कार में डालकर अपहरण कर चलती कार में उसके साथ मारपीट कर उसका सामान छीन लिया।

इसके बाद जबरन उसके मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए पचास हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जान से मारने की धमकी देकर रोड किनारे कार से फेंक कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here