जयपुर। पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस ने राहगीरों का अपहरण कर मारपीट करने व लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही दो नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अब तक 16 वारदातों को अंजाम दे चुके है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित मुहाना पत्रकार कॉलोनी,जयसिंहपुरा ,नारायण विहार इलाके में सुनसान जगहों पर राहगीरों को रोकर अपहरण कर मारपीट कर लूटपाट करने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रहीं थी। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
जिसमें डीएसटी टीम के विशम्भर दयाल,धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार हेड कांस्टेबल ,संदीप कुमार ,रवि ,अनुज, पत्रकार कॉलोनी थाने के एएसआई विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल हंसराज , कांस्टेबल उमेश कुमार, राजेंद्र ,दीपचंद व दिनेश कुमार को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर बापर्दा मोहन लाल गोदारा (24) निवासी माधोराजपुरा हाल गोल्यावास ,आयुष मेवाड़ा (22) निवासी दूनी जिला टोंक , राधा मोहन मीणा (22) निवासी निवाई जिला टोंक हाल पत्रकार कॉलोनी को गिरफ्तार किया है और साथ ही दो नाबालिग को निरुद्ध किया है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने गत 8 जनवरी 2026 को परिवादी अतुल मेहरा निवासी मालपुरा टोंक हाल अभिमन्यु रेजीडेसी मदाऊ को पीपला भरत सिंह रोड पर रोका और जबरन उसे स्विफ्ट कार में डालकर सुनसान जगह पर ले गए। जहां पर आरोपियों ने मारपीट कर करते हुए पीड़ित के मोबाइल से क्यूआर कोड़ से पांच हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। वारदात को अंजाम देकर भागते रेट पर ली गई कार क्षतिग्रस्त हो गई।
जिसके बाद शातिर बदमाश कार के साथ खुद का मोबाइल फोन रेट पर कार देने वाले के सुपुर्द कर दिया। लेकिन क्यूआर कोड़ के आधार पर पुलिस छानबीन करती हुई बैंक पहुंच और आरोपी को चिन्हित कर लिया। शातिर बदमाशों ने किराए की स्वीफ्ट कार से 8 जनवरी को परिवादी बाबूलाल चौधरी से 19 हजार, पाचं सौ रुपए की लूट की थी और फरार हो गए थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य लूट की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।




















