आमेर में मावठे के पास से एक बालिका गायब

0
305

जयपुर। आमेर थाना इलाके में शुक्रवार को मावठे के पास से एक बालिका गायब हो गई। पुलिस ने बालिका के मावठे में डूबने की आशंका के चलते मावठे में बालिका की खोज शुरू कर दी है। बालिका अपने परिवार के साथ जयपुर घूमने आई थी। बालिका के पिता एयरफोर्स जोधपुर में तैनात है। परिवार उड़ीसा का रहने वाला है। घटना के बाद से बालिका की मां की रो-रो कर हालत खराब हो गई। हालांकि इस मामले में पहले पुलिस और परिजन बालिका के अपहरण की आशंका जता रही थी, लेकिन पुलिस ने जब घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बालिका मावठे की तरफ जाती नजर आई। इस आधार पर मावठे में बालिका की खोज की जा रही है।

थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि मूलत: उड़ीसा निवासी 5 वर्षीय मिष्टी मंडल अपने परिवार के साथ जयपुर घुमने आई थी। शुक्रवार को परिजन आमेर महल पहुंचे और मावठे के पास खड़े होकर उसे देख रहे थे। इसी दौरान मिष्टी मां से हाथ छुड़ाकर खेलने लगी। परिजन घूमने में बालिका को भूल गए। जब बालिका काफी देर तक नजर नहीं आई तो परिजन उसे खोजते हुए मावठे के पास पहुंचे। इस पर पुलिस को सूचना दी। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। सूचना पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बालिका की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here