जयपुर। करधनी थाना इलाके में नौकरी के बहाने बुलाकर युवती से पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर अश्लील विडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर उससे गलत काम करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि गंगानगर की रहने वाली युवती ने मामला दर्ज करवाया कि जून-2024 में उसके मोबाइल पर एक महिला ने कॉल किया। कॉल कर खुद को अमेजन कंपनी में बताकर जॉब लगाने का ऑफर दिया। जॉब की कहने पर जयपुर में लगाने की कहकर बुलाया। जयपुर आने पर करधनी स्थित एक मकान पर तीनों साथी आरोपियों से मिलवाया।
कहा कि आपको ये अमेजन कंपनी के मैनेजर से मिलवाएंगे। कुछ देर बाद कार में बैठाकर एक आरोपी उसे निवारू रोड स्थित होटल पर ले गया। होटल के रूम में उसके दोनों साथी पहले से बैठे मिले। पूछने पर तीनों ने उसको जबरन पकड़ लिया। उनमें से एक आरोपी ने अपने साथी की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया। तीसरे आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो मोबाइल में बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने और उसे जान से मारने की धमकी देकर उनके पास ही रुकने के लिए मजबूर किया।
धमकी देकर आरोपी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर उसे अलग-अलग लोगों के पास भेजकर वेश्यावृत्ति कराने लगी। नवम्बर-2024 में मौका मिलने पर वह आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने घर जा पहुंची। भागने का पता चलने पर उससे कॉन्टैक्ट कर आरोपी लगातार धमकी देने लगे। थाने में पीड़िता ने महिला सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके अलावा अन्य लड़कियों के भी अश्लील वीडियो बना रखे हैं। इससे उन्हें भी ब्लैकमेल कर वेश्यावृत्ति करवाते है।