जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले की जांच कर रहे एसीपी मानसरोवर आदित्य कांकड़ ने बताया मुहाना इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती का आरोप है कि चारों आरोपी उसके पुराने परिचित थे। जिसके कारण उनकी आपस में बातचीत होती रहती थी। कुछ दिन पहले चारो आरोपी उससे मिलने के लिए आए और धोखे से नशीला पेय पिलाया। जिसके बाद चारों बदमाशों ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीड़ियों बना लिया।
वीड़ियो वायरल करने की धमकी देकर चारो बदमाश उसके ब्लैकमेंल करने लग गए। रोज -रोज की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित गिरफ्तार
श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित आर एस कसाना को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित ने युवती की फोटो वायरल करने की कहकर गहने भी ले लिये थे। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित आर एस कसाना निवासी वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एक युवती ने मामला दर्ज करवाया था कि सुरक्षा गार्ड का काम करते हुए उसकी जानकारी आरएस कसाना नाम के व्यक्ति से हुई जो इस कंपनी का मालिक था। धीरे-धीरे आरएस कसाना उससे बात करने लगा और सैलरी बढ़ाने का झांसा भी दिया।
जून माह 2024 में आरोपित आरएस कसाना उसे कम्पनी के काम के बहाने से एक होटल में लगा और उसके कॉल ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी के हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपित ने उसकी अश्लील फोटो बना ली। इसके बाद से आरोपित फोटो वायरल करने की कहकर गहने और रुपये की भी ऐठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को चिन्हित करते हुए पकडा है।
घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म
करधनी थाना इलाके में पड़ोसी युवक ने विवाहिता से दुष्कर्म किया और अपने ही दोस्त को मकान के बाहर निगरानी में खड़ा कर दिया। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौच करता हुआ बाहर निकल गया। जिसके बाद निगरानी कर रहे दोस्त ने भी विवाहिता के साथ जोर- जबरदस्ती की। आरोपियों चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बयानों के आधार पर दोनो बदमाशों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय विवाहिता का आरोप है कि पड़ोसी होने के कारण आरोपी से बातचीत होती रहती थी। 31 जुलाई को परिवार के सभी लोग काम पर गए हुए थे। तभी आरोपी उसे अकेला पाकर दोपहर डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ आया और दोस्त को मकान के बाहर निगरानी में खड़ा कर दिया।
आरोपी ने घर के अंदर आकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और बाहर चला गया। तभी निगरानी कर रहा दूसरा युवक भी अंदर आया और उसके साथ जबरदस्ती की। पुलिस ने बयानों के आधार पर दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।