नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से दुष्कर्म

0
142
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में फ्रेंडशिप कर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। होटल में मिलने बुलाकर आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया। शादी करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करता रहा। मामले की जांच थानाधिकारी कैलाश चन्द कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि बांरा निवासी 31 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह वैशाली नगर में रहकर एक कंपनी में जॉब करती है। अप्रैल-2022 में फोन कॉल के जरिए उसकी बातचीत नादिर हुसैन उर्फ अरहान खान से हुई थी। मना करने के बाद भी आरोपी नादिर उसे बार-बार कॉल करने लगा। बातचीत कर आरोपी नादिर ने उससे फ्रेंडशिप कर ली। करीब तीन महीने बाद मिलने के बहाने श्याम नगर इलाके में स्थित होटल में बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। होश आने पर विरोध करने पर आरोपी नादिर ने शादी करने का वादा किया।

अपने घरवालों से मिलवाकर उसको विश्वास तक दिलाया। शादी करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करता रहा। पीड़िता के शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने श्याम नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

कार्यालय में युवती से छेड़छाड़

विधायकपुरी थाना इलाके में एक ऑफिस में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिचित युवक ने नशा मिलाकर युवती को पिलाया था। बेहोशी की हालत का फायदा उठाकर दूसरे किसी व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। बेहोशी टूटने पर युवती से वहां से भागकर अपनी आबरू बचाई। मामले की जांच एएसआई हरि सिंह कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि राजापार्क निवासी 22 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह विधायकपुरी स्थित एक ऑफिस में जॉब करती है। मंगलवार सुबह ऑफिस पहुंचने पर उसने कॉफी-नमकीन खाई। कुछ ही देर बाद तबीयत खराब होने पर भी ध्यान नहीं देकर वह अपने काम में लगी रही। शाम को छुट्टी होने पर ऑफिस से निकलते समय कॉफी-नमकीन देने वाला एक वर्कर मिला। वह एक व्यक्ति की तारीफ करने लगा। तबीयत खराब होने के चलते वर्कर उसे ऑफिस के गेस्ट रूम में ले गया।

वहां वर्कर उसी व्यक्ति की तारीफ करता रहा और कहा कि वह उसकी नई जॉब लगवाएगा। इन बातों से लड़की का कोई मतलब नहीं था। इसके बाद वर्कर ने लड़की को जबरन कोल्ड ड्रिंक पिला दी। लड़की बेहोश होकर वहीं लेट गई। होश आने पर उसे छेड़छाड़ का आभास हुआ। इसके बाद वह जब रूम से बाहर आई तो तीन लोग शराब पार्टी कर रहे थे। रूम से निकलकर वह विधाकयपुरी थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here