जयपुर। सोडाला थाना इलाके में एक सहकर्मी युवक ने अपनी महिला दोस्त को नशीली कोल्ड ड्रिक पिलाई और नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीड़ियों बना लिया। जिसके बाद आरोपी वीड़ियों वायरल करने की धमकी देकर आए दिन उसे ब्लैकमेल करने लगा। रोज -रोज की धमकी से परेशान होकर युवती ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने पर्चा बयानों के आधार पर आरोपी युवक के लिए पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती का आरोप है कि वो पडोस में रहने वाले युवक के साथ ही जॉब करती थी सहकर्मी होने के कारण उसे बातचीत होती रहती थी। अप्रैल -2025 में वो घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी युवक काम के बहाने से घर पर आया और धोखे से उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसके बाद वो बेहोश हो गई।
बेहोशी ही हालत में आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीड़ियों बना लिया। जिसके बाद आरोपी वीड़ियों वायरल करने की धमकी देकर आए दिन उसे ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
दोस्ती का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
मालवीय नगर थाना इलाके में दोस्ती का झांसा देकर एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित नाबालिग की माँ ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि खोह नागोरियान इलाके में रहने वाली पीड़ित मॉ ने मामला दर्ज कराया है कि उनकी नाबालिग बेटी को आरोपी युवक ने दोस्ती करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग से दोस्ती की और 17 मार्च को झूठ बोलकर उसे अपने घर पर ले गया। वहां पर आरोपी ने उसे साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया।
काफी समझाईश के बाद भी आरोपी सोमवार को नाबालिग को रास्ते में रोकर धमकी देते हुए अपने साथ ले गया। जिसके बाद पीड़िता की मॉ ने थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।