जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शातिर बदमाश ने युवती को शादी करने का झांसा देकर उससे नजदीकी बढ़ाई और चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने युवती से मारपीट की और शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को खुद के साथ हुए धोखे का एहसास होने पर चंदवाजी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जीरों नंबर की एफआईआर दर्ज कर ब्रह्मपुरी थाने को सौप दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी ईश्वर चंद पारीक ने बताया कि चंदवाजी निवासी 25 वर्षीय युवती का आरोप है कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी।जिसके बाद आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने वर्ष -2020 में मिलने के बहाने से युवती को बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
होश में आने के बाद पीड़िता ने विरोध किया तो शातिर बदमाश ने शादी का झांसा दिया और अलग- अलग जगहों पर ले जाकर चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की और शादी करने से इंनकार कर दिया। पुलिस ने डाक के जरिए मिली जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।