जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि शिप्रापथ निवासी 31 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि जून-2019 में उसकी मुलाकात विजेन्द्र मीना से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया। बजाज नगर इलाके में मिलने के बहाने बुलाकर जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर लगातार देह शोषण करने लगा। पिछले पांच सालों तक देहशोषण करने के दौरान शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी बॉयफ्रेंड ने शादी करने से मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी विजेन्द्र मीना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बाइक सवार दो युवकों ने नाबालिग से की छेड़छाड़
खोह नागोरियान थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पड़ोसी दो लड़कों ने रास्ते में रोककर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। धमकी देकर मोबाइल पर बात करने का दबाव डाला। मामले की जांच थानाधिकारी सुरेश यादव कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि उनकी नाबालिग बहन से कॉलोनी में रहने वाले दो लड़के छेड़छाड़ करते है। दोनों लड़के धमकी देकर मोबाइल पर बात करने के लिए दबाव डालते है। घर से आते-जाते समय पीछा कर रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करते है।
आरोप है कि 12 जून को रास्ते से जाते समय एक आरोपी ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया। जबरन बाइक पर बैठने के लिए धमका, गलत काम करने के लिए दबाव बनाया। लम्बे समय से आरोपियों के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। खोह नागोरियान थाने में पीड़िता के भाई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।