ऑटो से गिरी बच्ची को कार ने कुचला

0
32

जयपुर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की लापरवाही एक मासूम बच्ची की जान ले गई। लाल बत्ती पर तेज रफ्तार और अचानक मोड़ लेने से ऑटो में सवार बच्ची सड़क पर गिर गई, जिसे पीछे से आ रही कार ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मृत बच्ची के पिता राहुल महावर ने गांधी नगर थाना पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ ऑटो से जवाहर नगर टीला नंबर-6 स्थित एक कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में आरटीओ चौराहे पर लाल बत्ती के दौरान ऑटो चालक ने तेज गति में वाहन चलाते हुए अचानक टर्न ले लिया।

अचानक और असंतुलित मोड़ के कारण ऑटो के पीछे बैठी राहुल की बेटी उछलकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार बच्ची को संभलने का मौका दिए बिना उसे चपेट में लेती चली गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

राहगीरों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here