जयपुर में माता के जगराते का भव्य आयोजन

0
192

जयपुर। पत्रकार कॉलोनी स्थित द फैमिली शॉप के संस्थापक अरुण कुमार सिंह एवं अमित खंडेलवाल ने माता के जगराते का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर भक्तों ने माता की भक्ति में डूबकर गीतों और आरतियों का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और माता की कृपा और आशीर्वाद की कामना की। इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया।

अरुण कुमार सिंह एवं अमित खंडेलवाल ने बताया कि माता के जगराते का आयोजन भक्ति और आध्यात्मिक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है।
माता के जगराते का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और माता की भक्ति में डूबकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here