जयपुर। राजधानी के मालवीय नगर स्थित अपेक्स सर्किल पर म्हारे घरा पधारो श्याम संस्थान की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौषबड़ा प्रसादी एवं श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम संयोजक अनिल यादव ने बताया कि म्हारे घरा पधारो श्याम संस्थान, मानसरोवर द्वारा प्रतिवर्ष श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी आयोजन बड़े ही भव्य एवं भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
भजन संध्या में गायक कलाकार हेमलता खंडेलवाल, सागर शर्मा, विकास विजय एवं शुभम शर्मा ने भगवान श्री श्याम के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण श्याम नाम की भक्ति में सराबोर हो गया।
भजन संध्या के पश्चात पौष बड़ा (दोना) प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें करीब 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में एपेक्स हॉस्पिटल के प्रबंधक एस.बी. झवर, मालवीय नगर एसीपी विनोद शर्मा, पूर्व पार्षद जय गर्ग, पूर्व पार्षद नारायण नैनावत, भाजपा देहात उपाध्यक्ष अमित शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
आयोजन को सफल बनाने में बुद्धि प्रकाश शर्मा, ललित राजू, राजू कुमावत, केदार अग्रवाल, मूलचंद वर्मा, संदीप गुप्ता, अरुण शर्मा, भाजपा जगतपुरा मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर शर्मा, कमल नानुवाला सहित संस्थान के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।




















