जयपुर। जौहरी बाजार सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी एवं पश्चिममुखी श्री हनुमान मंदिर परिसर में प्रतिमाह की भांति इस माह के प्रथम शनिवार को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं दीप महाआरती का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन में डीएवी स्कूल एवं विजयवर्गीय अकाउंटिंग सर्विस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को हनुमान चालीसा की चौपाइयों का अर्थ समझाया गया, जिससे वे केवल रटने के बजाय अर्थ सहित भाव से पाठ कर सकें।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता व श्री हनुमान चालीसा प्रचारक अमरनाथ महाराज ने कहा हनुमान चालीसा को याद करना कठिन है इसलिए पुस्तिका देखकर पाठ करना चाहिए ताकि कोई त्रुटि न हो। तुलसीदास जी ने स्वयं कहा है जो यह पढ़े हनुमान चालीसा, होए सिद्धि साखी गौरीसा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि कोई विद्यार्थी चालीसा को कंठस्थ कर लेता है, तो उसे ₹1000 का पुरस्कार सम्मान स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
इसके पश्चात विजयवर्गीय अकाउंटिंग सर्विस के विद्यार्थियों ने 251 दीपकों से महाआरती की, जिसने वातावरण को दिव्य बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सरदार राजन सिंह ने सभी भक्तों को दोना प्रसादी वितरित की। इस आयोजन को सफल बनाने में पुजारी परिवार, जौहरी बाजार व्यापार मंडल तथा श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति का विशेष सहयोग रहा।
समिति सदस्य महेश गुप्ता ने बताया कि आयोजन में पुजारी भंवरलाल शर्मा, बंटी शर्मा, भागचंद वर्मा, लोकेश कुमावत, दिनेश मित्तल, आशीष विजयवर्गीय, पिंकी मुनीम, सुरेंद्र कुमावत, राम सिंह, मनोज जैन, दीपक शर्मा, माधव दास कुमावत, मनोज अग्रवाल (डीएवी), सुनील जैन, एडवोकेट आशीष गौतम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।