महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में पौष बड़े का भव्य आयोजन

0
89
A grand event of Paush Bade was organized at the Mahayogi Guru Gorakhnath Temple.
A grand event of Paush Bade was organized at the Mahayogi Guru Gorakhnath Temple.

जयपुर। सांगानेर स्थित सीतापुरा इंडिया गेट के समीप महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में पौष माह की पूर्णिमा के उपलक्ष्य में वर्ष 2026 में भी हर वर्ष की भांति पौष बड़े वितरण का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्रद्धा भाव से प्रसादी ग्रहण की।

मंदिर के महंत रामसिंह ने बताया कि इस अवसर पर करीब 3000 से अधिक आमजन एवं भक्तों ने पौष बड़े की प्रसादी ग्रहण की। धार्मिक परंपरा के अनुरूप श्रद्धालुओं में प्रसादी का वितरण पूरे विधि-विधान एवं सेवा भाव से किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसादी वितरित की और सेवा कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर महेश शर्मा, मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष बी.एल. बैरवा, सोहन अग्रवाल, रवि चावला, रमेश शर्मा, शशांक शर्मा, सियाराम स्वामी, रवि लालावत, दयाराम खेडिया, आशा दीदी, यश, शुभम सहित अनेक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here