“शुभारंभ 2025” का हुआ भव्य आयोजन

0
37

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रबंधन अध्ययन विभाग (डीएमएस) द्वारा “शुभारंभ 2025” ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशित एमबीए (2025-2027) बैच के विद्यार्थियों को प्रबंधन शिक्षा के अवसरों और चुनौतियों से अवगत कराने के साथ-साथ भावी प्रबंधकीय भूमिकाओं के लिए प्रेरित एवं सशक्त करने का संदेश दिया गया।

विभागाध्यक्ष डॉ. सविता चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विभाग की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान निदेशक जयपाल मील ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि “निष्ठा और अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने से ही सफलता सुनिश्चित होती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here