अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर 11 जनवरी को जयपुर में होगा भव्य आयोजन

0
230

जयपुर। अयोध्या धाम में गत वर्ष हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जयपुर में इस वर्ष प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर विशाल राम दरबार सजाया जाएगा और प्रभु श्रीराम की 51 हजार हजार दीपक प्रज्वलित कर महाआरती की जाएगी।

गत वर्ष अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा की गई थी। तिथि के अनुसार इस वर्ष उनकी प्रथम वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई जाएगी। इस अवसर पर जय महल पैलेस के सामने प्रभु श्रीराम का 8 फीट ऊंचा दरबार बनाया जाएगा और प्राकृतिक तरीके से भगवान की महाआरती की जाएगी।

शंख -नगाड़े और थालों से होगी महाआरती

आयोजक मनीष पारीक ने बताया कि भगवान श्रीराम की महाआरती प्राकृतिक तरीके से की जाएगी। जिसमें शंख,बड़े-बड़े नगाड़े, झांज- मंजीरों से भगवान की महाआरती की जाएगी। जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई देगी। बताया जा रहा है जय महल पैलेस के पास तीन मंदिर है जिसमें भगवान श्री राम के साथ हनुमान जी विराजमान है। इन तीनों मंदिरों की महाआरती एक साथ एक समय पर की जाएगी

सर्व समाज के लोगों समेत संत महात्माओं के सानिध्य में होगा आयोजन

मनीष पारीक पारीक ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के विराजमान होने की प्रथम वर्षगांठ पर इस भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है जो बिल्कुल सनातनी धर्म के अनुसार है। इस कार्यक्रम में सर्व जाति के लोगों के साथ कई संत महात्मा शामिल होंगे।

इस भव्य महाआरती में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी,सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा सहित कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन शामिल होंगे। महाआरती अवधेश आचार्य महाराज, प्रकाश दास महाराज समेत कई संत महात्माओं के सानिध्य में की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here