नवसंवत्सर पर जयपुर में होगा हिंदू शौर्य रैली का भव्य आयोजन

0
276
A grand Hindu Shaurya Rally will be organized in Jaipur on Navsanvatsar
A grand Hindu Shaurya Rally will be organized in Jaipur on Navsanvatsar

जयपुर। अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति के तत्वावधान में 30 मार्च को नवसंवत्सर पर विशाल हिंदू शौर्य रैली का आयोजन किया जाएगा। हिंदू शौर्य रैली सांगानेर में स्थित सांगा बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर सांगानेर,मानसरोवर मध्यम मार्ग होते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचेगी।

हिंदू शौर्य रैली को लेकर समिति के सदस्यों ने सोमवार को मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को रैली का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने रैली के पोस्टर का विमोचन किया। वहीं हिंदू शौर्य रैली को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर समिति के सदस्यों की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया।

समिति के संरक्षक मेघेंद्र शर्मा ने बताया कि इस रैली का आयोजन इसलिए आवश्यक है कि वर्तमान में सनातन संस्कृति पर लगातार हमले हो रहें है और युवा पीढ़ी इनता प्रतिकार नहीं कर पा रहीं है। इस्सें स्पष्ट है कि नई पीढ़ी सनातन संस्कृति के संस्कारों से दूर हो रही है। इसलिए युवा में जागृति लाने के लिए इस हिंदू शौर्य रैली का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here