कारगिल शहीदों की याद में हुआ भव्य कवि सम्मेलन

0
134
A grand kavi sammelan was organized in the memory of Kargil martyrs
A grand kavi sammelan was organized in the memory of Kargil martyrs

जयपुर। कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ओ.के. मॉडल स्कूल एवं माल्यार्थ फाउंडेशन, दिल्ली प्रदेश चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य विमर्श के अंतर्गत एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन मोहन गार्डन नई दिल्ली में किया गया। इसका संचालन वरिष्ठ कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात कलाविद् डॉक्टर स्वर्ण अनिल, अध्यक्ष प्रख्यात कवियत्री एवं सेना में डॉक्टर रहीं मेजर प्राची गर्ग जिन्होंने कारगिल के युद्ध में भागीदारी की थी। विशेष आमंत्रित अतिथि के बतौर ओ.के. मॉडल स्कूल, मोहन गार्डन के अध्यक्ष योगी ओमकार पुंडीर रहे।

कवि सम्मेलन में विशेष रूप से बरेली से दिल्ली पधारे वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन ने कारगिल बलिदानियों को याद करते हुए काव्य पाठ किया। बल्लभगढ़ हरियाणा से पधारी युवा कवयित्री कोमल शर्मा और वरिष्ठ कवि जे पी रावत के देशभक्ति गीत ने सभी को भावविभोर कर दिया, तो वहीं कवि इंस्पेक्टर प्रभांशु कुमार, पुनीत पांचाल और प्रख्यात कवि अभिमन्यु पाण्डेय आदित्य ने अपने काव्य पाठ से सदन में ओज रस की धारा बहाई।

कार्यक्रम में कवि मुख्य अतिथि डॉक्टर स्वर्ण अनिल, वरिष्ठ कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल और मेजर प्राची गर्ग , वरिष्ठ कवि जे.पी. रावत आदि कवियों ने भी अपनी रचनाओं से बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं पल्लवी, कविता, ज्योति एवं आकृति द्वारा भी कुछ सुंदर कविताएं प्रस्तुत की गईं। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के बच्चों द्वारा भी सुंदर गणेश वंदना एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया था। जिसकी उपस्थित श्रोताओं ने बहुत सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here