बसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस महोत्सव पर होगी विशाल भव्य शोभायात्रा

0
144

जयपुर। श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा जयपुर की ओर से दो फरवरी को गंगा माता मंदिर स्टेशन रोड जयपुर से हीदा की मोरी,रामगंज तक वसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से सरगासूली के नीचे त्रिपोलिया बाजार जयपुर में भव्य शोभायात्रा का पुष्प वर्षा एवं 1100 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया जायेगा।

जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि बसंत उत्सव एवं खंडेलवाल दिवस को अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया जायेगा। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नीरज नाटाणी ने बताया कि बसंत उत्सव एवं खंडेलवाल दिवस पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का भी सम्मान एवं पुरस्कार दिया जायेगा।

राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा के स्वागत के लिए खण्डेलवाल वैश्य समाज के पार्षदों सहित जयपुर शहर के क्षेत्रीय विधायकों एवं खण्डेलवाल वैश्य समाज के प्रबुद्धजनों की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण के पोस्टर का विमोचन किया जायेगा। इस अवसर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित सभी खण्डेलवाल वैश्य समाज के समाज बंधुओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here