तीर्थं नगरी गलता पीठ में भव्य संत भंडारे का हुआ आयोजन

0
201

जयपुर। तीर्थं नगरी गलता पीठ में गलापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में गुरुवार को भव्य सन्त भण्डारे का आयोजन संपन्न हुआ । श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में श्री गलता गादी के संस्थापक आचार्य कृष्णदास पयोहारी जी महाराज एवं सन्त रणछोड़दास को समर्पित कर भव्य सन्त भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जयकारों के साथ सैंकड़ों संतों ने प्रसादी ग्रहण की। राजकोट के रणछोड़दास बापू आश्रम के सहयोग से भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर साधु-संतों का भेंट आदि से बहुमान सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here