जयपुर। विद्याधर नगर के नया खेड़ा एलएस नगर स्थित जागेश्वर शिव मंदिर में मंगलवार को मंदिर विकास समिति की ओर से भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और बाबा बर्फानी की दिव्य झांकी भक्तों के दर्शनार्थ सजाई गई, जिससे सभी श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
शाम के समय महिला मंडल द्वारा भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके उपरांत सामूहिक आरती की गई, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। आरती के दौरान मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा।
उत्सव के समापन पर सभी भक्तों को महादेव की विशेष प्रसादी वितरित की गई। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक श्रद्धा का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।




















