जयपुर। प्रयागराज महाकुंभ में चल रहे शाही स्नान के लिए मानसरोवर के प्रभात फेरी मंडल का 45 श्रद्धालुओ का जत्था जयपुर जंक्शन से रवाना हुआ । यात्रा संयोजक मनोज बियानी ने बताया कि मानसरोवर स्थित भारत माता पार्क के श्री राधा गोविंद देव जी मंदिर के महंत श्री महेश जी व मातेश्वरी महादेव मंदिर के महंत श्री अनिल जी सभी यात्रियों का माला व दुपट्टा पहना कर हरी झंडी दिखाकर भक्तो को रवाना किया भक्त प्रयागराज में संगम तट पर पूजा अर्चना कर स्नान करेंगे। अयोध्या के राम मंदिर हनुमान गड़ी व काशी के मंदिरों में भगवान के दर्शन कर देश में प्रदेश सुख समृद्धि की कामना करेगे।




















