लूटपाट करने वाली एक गुजराती गैंग का भंडाफोड़, गैंग की महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

0
296
A Gujarati gang involved in robbery was busted
A Gujarati gang involved in robbery was busted

जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली एक गुजराती गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग की महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि यह गैंग ऑटो रिक्शा,सिटी बसों और अन्य भीडभाड वाली जगहों पर महिलाओं की चेन और मोबाइल चुराने की वारदातों को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली गुजराती गैंग के शातिर बदमाश राठौड़ अरविंद भाई धनजी (40),वाला रणजीत भाई बाबू भाई(29),वाला नेहा रणजीत(25) को गिरफ्तार किया गया है और तीनों ही आरोपी भावनगर (गुजरात) के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी जयपुर शहर में ऑटो किराए पर लिया जाता है।

जहां अपनी गैंग के सदस्य महिला साथी सहित ऑटो में बैठकर जयपुर शहर में यात्रियों को ऑटो में बैठा कर उन्हें चकमा देकर लूट जाती है और फिर रास्ते में ही उतार कर फरार हो जाते है। इसके बाद आरोपित अपने मूल निवासी गुजरात चले जाते है और वहां लूट के जेवरात को औने पौने दामों में बेच कर मौज-मस्ती करते है। लूट की राशि के खर्च होने पर गैंग पुनः इसी तरह की वारदातों को अंजाम देते है।

यह गैंग सिटी बसो व अन्य भीडभाड वाली जगहों पर महिलाओं की चैन व अन्य महंगे सामान को शातिराना अंदाज में नजर बचाकर पल भर में चुराने की वारदातो को अंजाम दिया जाता है। गिरफ्तार आरोपियों से लूटपाट किए गए माल की बरामदगी सहित अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here