मुख्यमंत्री काफिले में घुसी तेज रफ्तार टैक्सी कार, काफिले के दो वाहनों को मारी टक्कर

0
298
A high speed taxi car rammed into the Chief Minister's convoy
A high speed taxi car rammed into the Chief Minister's convoy

जयपुर। राजधानी जयपुर में हड़कंप मच गया जब जगतपुरा के अक्षय पात्र चौराहे पर बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले में एक तेज रफ्तार टैक्सी कार घुस गई। कार ने एक के बाद एक दो वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर से काफिले में शामिल एक कार पलट गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए।

इनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से तीन को जीवन रेखा अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने आगामी लोकार्पण कार्यक्रम को रद्द कर दिया। वहीं हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। यातायात पुलिस ने तुरंत मौके की स्थिति को संभाला। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले की क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री हाउस से काफिला निकला था। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लघु उद्योग भारती की ओर से सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान अक्षय पात्र चौराहे पर हादसा हो गया। अक्षयपात्र चौराहे पर मुख्यमंत्री के काफिले में चल रही दो गाड़ियों को गलत दिशा से आई कार ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हो गए हैं। वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। दो घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल और तीन घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें दो सरकारी गाड़ी है, जबकि एक टैक्सी है।

हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र और सुरेंद्र घायल हो गए, जबकि टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गया। पवन का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। उसका साथी सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है। उधर हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टैक्सी नंबर की गाड़ी गलत दिशा से आई और मुख्यमंत्री के काफिले में सबसे आगे वाली गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद स्पीड में दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी। इधर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि चार पुलिसकर्मियों की हालत ठीक है। एक की हालत गंभीर है।

एसएमएस हॉस्पिटल से सीनियर डॉक्टर्स को जीवन रेखा हॉस्पिटल में बुलाया गया है। हर दो घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। सीएमएचओ द्वितीय हंसराज ने बताया कि जीवन रेखा में भर्ती सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर है। उसके सिर पर चोट लगी है और वह वेंटिलेटर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here