तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर: हादसे में पांच लोगों की मौत

0
66
A high speed trailer hit the car
A high speed trailer hit the car

जयपुर/दौसा। दौसा जिले के सिकंदरा थाना इलाके में शुक्रवार देर शाम को तेज रफ्तार ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों घायलों को जयपुर लेकर आ रही एंबुलेंस घाट की गुणी टनल में जाम फंस गई। इलाज में देरी होने के कारण तीनों घायलों ने भी दम तोड़ दिया। मरने वालों में दो सगी बहनें भी शामिल है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई।

थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि हादसा इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर शुक्रवार देर शाम को हुआ था। जहां महवा में लाइब्रेरी और कोचिंग चलाने वाले यादराम मीणा (36) निवासी भजेड़ा, टोडाभीम (करौली) शुक्रवार को अर्चना मीणा (20) निवासी भजेड़ा, मोनिका मीणा (18) और वेदिका मीणा निवासी खोहरी, महवा (दौसा) को जयपुर के बस्सी स्थित निर्वाण कॉलेज में परीक्षा दिलवाने लाया था।

इन लोगों के साथ मुकेश महावर (27) निवासी महावर मोहल्ला, भजेड़ा भी था। परीक्षा खत्म होने के बाद सभी लोग गांव लौट रहे थे। इस दौरान सिकंदरा थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर कैलाई-दुब्बी के पास लोहे के गार्डर से भरे बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर कार को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चला रहे यादराम और आगे की सीट पर बैठी मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे की सीट पर बैठे मुकेश, अर्चना और वेदिका गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंभीर घायलों को दौसा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। जहां तीनों गंभीर घायलों को जयपुर लेकर जा रही एंबुलेंस घाट की गुणी में जाम में फंस गई थी। ऐसे में तीनों घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here