सूने मकानों में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

0
169

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जो ऑटो रिक्शा में घूम कर रेकी के बाद सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के पास से चोरी के माल को दिल्ली में छूटकर व्यवसायी को बेच देता था। चुराए माल को बेचकर आए रुपयों से आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने खुद का नया मकान बना लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों में चोरी करने वाले आरोपी केशु उर्फ किशु सिंगीवाल (25) निवासी बगराना कानोता को गिरफ्तार किया है। आरोपित कानोता थाने का हिस्ट्रीशीटर है,जिसके खिलाफ चोरी-लूट के करीब 19 केस दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने ऑटोरिक्शा से दिन में गलियों में घूमकर चोरी करने वाले मकान को चिह्नित करता था।

इसके बाद रात के समय आकर लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेजों से बचने क लिए उस पर टोपी लगाकर दिशा बदल लेता था। चोरी की वारदात को अंजाम देकर ऑटो रिक्शा लेकर फरार हो जाता था। चोरी किए सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान को दिल्ली और छुट कर बिजनेसमैन को बेचता था। चोरी के माल बेचकर मिले रुपयों से उनसे नया मकान बनाना बताया है।

थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर आरोपित चिह्नित कर उसे पकड़ा है और उसके पास से कब्जे से वारदात में प्रयुक्त ऑटोरिक्शा बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here