जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने मोबाईल—लेपटॉप चोरी करने वाली गैंग पर कड़ा प्रहार करते हुए 25 लाख रुपये का चोरी का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। जिसमें 11 लैपटॉप, 3 टैबलेट, 35 मोबाईल सहित अन्य सामान ईयरफोन, लैपटॉप चार्जर शामिल है। इसके अलावा चोरी की गई दो मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर राजर्षि राज ने बताया कि ” जिला जयपुर दक्षिण में अल -सुबह के समय खुले मकानों से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के मोबाइल लैपटॉप चोरी की काफी वारदातों के मद्देनजर पुलिस थाना मानसरोवर ने कार्रवाई करते हुए चोरी किये गये मोबाईल —लेपटॉप की भारी ” खेप पकडी है। जिसमें 11 लैपटॉप, 3 टैबलेट, 35 मोबाईल सहित अन्य सामान ईयरफोन, लैपटॉप चार्जर शामिल है। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान की बाजार कीमत 25 लाख रुपये है। साथ ही दो बाइकों को जब्त कर दो आरोपियों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार अधिकतर मोबाइल लॉक होने के कारण खुल नहीं पाए।
जिनके परिवादियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपित अल-सबुह के समय जिस समय विधार्थी अपनी पढाई कर गर्मी के कारण कमरों को खुला छोडकर गहरी नीद में सोये हुए रहते है उस समय आरोपित मौका पाकर पढाई करने वाले विधार्थियों ( सबुह के समय ठड़ा होने व देर रात तक पढाई करने के कारण गहरी नीद में सोये रहते है) के मोबाईल, लपे टॉप, टेबलेट को चोरी कर फरार हो जाते है। पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश कर रही है।