जयपुर। ट्रस्ट मंदिर माताजी (दधीमथी जी) एवं समस्त दाधीच समाज की ओर से रविवार को पोषबड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। करणी छात्रावास के सामने झोटवाड़ा रोड स्थित आयोजन स्थल पर सायं 6 बजे से प्रारंभ हुए इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष एवं युवाओं ने भाग लिया। परंपरागत श्रद्धा और आस्था के साथ आयोजित पोषबड़ा महोत्सव में पोषबड़ा प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने निशुल्क प्रसादी ग्रहण की। पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।
ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं ट्रस्टी शिव मोहन ने बताया कि पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन समाज में धार्मिक परंपराओं के संरक्षण, आपसी सद्भाव और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि महोत्सव को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह देखने को मिला।
आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट एवं समाज के स्वयंसेवकों ने व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संभाला। सुरक्षा, स्वच्छता एवं प्रसादी वितरण की उचित व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। महोत्सव के समापन तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा।




















