जयपुर। नेहरु नगर पानीपेच में शनिवार शाम एक रुई फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से करीब 3 से 4 लाख रुपए का कच्चा व तैयार माल जलकर स्वाहा हो गया।
पुलिस के अनुसार नेहरु नगर पानीपेच में शाम करीब 4.20 बजे एक रुई फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर बनीपार्क से दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह फैक्ट्री पानीपेच निवासी गुल मोहम्मद की है। आग की लपटे करीब एक किमी से नजर आ रही थी।