चेटीचंड की पूर्व संध्या पर मानसरोवर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन

0
246
A huge procession was organized in Manasarovar on the eve of Cheti Chand
A huge procession was organized in Manasarovar on the eve of Cheti Chand

जयपुर। भगवान श्री झूलेलाल चेटीचंड सिंधी मेला समिति ग्रेटर महानगर के तत्वावधान में शनिवार को वरुण पथ से शोभायात्रा निकली गई ।अध्यक्ष शंकर दुलानी और महासचिव प्रदीप चेलानी ने बताया कि शोभायात्रा में 35 झांकियां सम्मिलित थी ।शोभा यात्रा संयोजक रमेश मोटवानी ने बताया की शोभायात्रा वरुण पथ से किरण पथ , रजत पथ, हीरापथ ,वीटी रोड ,थड़ी मार्केट होती सेक्टर- 11 के बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। जहां प्रसिद्ध कलाकार मनोज मामनानी ने सिंधी भजन सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

दादा सुंदर दास ठाकुर,जयप्रकाश बूलचंदानी और किशन केसवानी सहित कई समाजबंधुओं ने व्यवस्थाएं संभाली। देर शाम को दादी का फाटक स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में सुरेश एंड पार्टी ने सिंधी संगीत की धूम मचा दी।पूज्य सिंधी पंचायत दादी का फाटक के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।पंचायत अध्यक्ष अशोक वासवानी ने बताया कि होनहार बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए ।देर रात तक भंडारे में लोगों ने प्रसादी का आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here