भगवान राम के जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन

0
128
A huge procession was organized on the occasion of Lord Ram's birth anniversary
A huge procession was organized on the occasion of Lord Ram's birth anniversary

जयपुर। रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को रामकृष्ण जयंती महोत्सव समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में सूरजपोल अनाज मंडी से शाही लवाजमे के साथ शाम चार बजे विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा को त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास ने हरी झंड़ी दिखाई।

शोभायात्रा सूरजपोल अनाज मंडी से शुरू होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ के रास्ते होती हुई चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचन्द्र जी रात साढ़े 10 बजे पहुंची।

अध्यक्ष सुरेंद्र गोलछा, उपाध्यक्ष महंत अलबेली माधुरी शरण, महामंत्री प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को रामचरित मानस के दर्शन हुए। छोटी -बड़ी सभी झांकियों को राम चरित मानस के प्रसंगों के आधार पर तैयार किया गया । विशाल शोभायात्रा में गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडली भगवान राम का गुणगान करते हुए शामिल हुई।इस शोभायात्रा में अलग -अलग जगहों की झांकियों को शामिल किया गया। विशाल शोभायात्रा में अलग -अलग सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने भाग लेकर अलौकिक झांकियों को प्रदर्शित किया।

प्रदूषण रोकने के लिए छोटे वाहनों पर निकली,अलौकिक झांकी

राम नवमी पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों के सानिध्य में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा और अधिक झांकियां को देखते हुए छोटे वाहनों का प्रयोग किया गया। ताकी होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सकें। इसके लिए विभिन्न संगठनों ने एक राय होकर छोटे वाहनों से झांकियों का प्रदर्शन किया। इनमें जेके लोन गणेश जी का रथ, हरिसिंह जी भौमियां जी की झांकी, जीण माता मन्दिर का रथ, वैष्णो देवी माता की झांकी, नीली हवेली वाले हनुमान जी, मुरली मनोहर जी मंदिर की झांकी, चिंताहरण हनुमान जी झांकी के अलावा विद्युत चालित झांकियां खास थी ।

अवध में होली की झांकी, गणेश जी की ओर से तबला वादन की झांकी । हवा में उड़ते हुए हनुमान जी, शिव पार्वती नंदी भ्रमण झांकी, श्रवण कुमार की झांकी, संजोग बिहारी जी मंदिर, स्वरूप सरकार की झांकी,अलग—अलग जगहों पर शोभायात्रा का स्वागत कर आरती की गई। कुल 35 झांकियां सहित राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न स्वरूप की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here