जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने प्रताप नगर थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसके पास से 11.02 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त किए है। फिलहाल आरोपी बाल अपचारी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने प्रताप नगर थाना इलाके में कारवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बाल अपचारी यह स्मैक अपने परिचित रोहित चौधरी से लेकर आना स्वीकार किया है। जो इलाके में छोटी-छोटी पुड़िया बना कर आते-जाते ग्राहकों को बेचता है। पुलिस आरोपित तस्कर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















