रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय गुर्गा अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार

0
92

जयपुर। नशाखोरी और अवैध हथियारों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी में गैंगस्टर रोहित गोदारा व महेन्द्र डेलाना गैंग के सक्रिय सदस्य प्रदीप छिंपा उर्फ पीसी (21) निवासी गाजूसर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि सरदारशहर थाना पुलिस टीम ने बुकलसर फांटा के पास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस को देखकर भागने और छिपने का प्रयास किया तो उसे तुरंत रोक कर पूछताछ की तो उसने गाजुसर निवासी प्रदीप छिंपा उर्फ पीसी होना बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया। जिसे जब्त कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप छिंपा स्वयं को गैंगस्टर रोहित गोदारा व महेन्द्र डेलाना गैंग का सक्रिय सदस्य बताया है। वह इस गैंग का सदस्य रहते हुए संगठित रूप से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

आरोपित प्रदीप छिंपा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी पुलिस थाना कोतवाली चूरू के क्षेत्र में स्थित होटल सनसिटी में हुई फायरिंग की घटना में आरोपी रहा है। यह फायरिंग भी गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना के निर्देशों पर की गई थी। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here