“विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन हो रहे लाभान्वित

0
461
A large number of common people are getting benefited in the
A large number of common people are getting benefited in the "Vikas Bharat Sankalp Yatra" camps. ​

जयपुर। केन्द्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व जानकारी देने के लिए जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमे आमजन बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिविरों में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाइपर टेंशन व डायबिटिज की जाँच के साथ दवाओं का वितरण किया जा रहा है। साथ ही लाभान्वित अपने अनुभव भी मंच से साझा कर रहे हैं। आगंतुकों को चिकित्सा विभाग की राष्ट्रीय सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के तहत किए जा रही वेलनेस गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here