जयपुर में बड़ी संख्या में किसानों ने भरी हुंकार रैली

0
64

जयपुर। किसान महापंचायत से जुड़े विभिन्न संगठनों की ओर से मंगलवार को राजधानी जयपुर में जोरदार विरोध मार्च निकाला गया। मार्च में बड़ी संख्या में किसान और उनके समर्थक शामिल हुए। किसान नेता रामपाल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे, जबकि किसान महापंचायत के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए रामपाल ने कांग्रेस और भाजपा—दोनों सरकारों पर किसानों की अनदेखी और अत्याचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी भी दल की रही हो, किसानों के हितों को लगातार नजरअंदाज किया गया है। रामपाल ने तीखे शब्दों में कहा कि एक पार्टी हिंदू के नाम पर राजनीति करती है तो दूसरी मुसलमानों के नाम पर, लेकिन किसान के मुद्दे दोनों के लिए गौण हैं। उन्होंने मंच से ऐलान किया, “ना हम हिंदू बनेंगे, ना हम मुसलमान बनेंगे, हम सिर्फ किसान बनेंगे।”

रामपाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री आवास के घेराव का आंदोलन किया जाएगा। उनके इस बयान के दौरान माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया, जिसे देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी सतर्क हो गए और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया।

विरोध मार्च और सभा के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया। इस पर किसान संगठनों ने नाराजगी जताते हुए गिरफ्तारी का विरोध किया और आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here